कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश से आए दिन मारपीट और छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है। जहां एक अस्पताल में युवक ने नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ की तो डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसकी पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आटे की बोरी में बीयर की तस्करी: MP से गुजरात ले जाई जा रही थी मदिरा, 885 पेटी जब्त, 2 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आरोग्यधाम अस्पताल की है। जहां गुरुवार को एक युवक को नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा गया। डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं। वहीं मौके पर लोगों का हुजूम लगा हुआ है। हालांकि, अभी तक मामले की पुलिस में शिकायत की खबर सामने नहीं आई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H