कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास करता रहता है, लेकिन निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद भी शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर आसानी से नजर आ जाते हैं। जो कहीं ना कहीं शहर को स्वच्छता में रैंकिंग दिलाने में बाधा खड़ी करते हैं। यही कारण है कि हर बार ग्वालियर शहर स्वच्छता के मामले में पिछड़ जाता है, लेकिन इस बार ग्वालियर नगर निगम एक ऐसा अनोखा प्रयोग करने जा रहा है, जिसे शायद देश में पहली बार अपनाया जा रहा हो।

दहेज लोभियों ने की बहू की हत्या! एक महीने बाद भी पुलिस आरोपियों की नहीं कर पाई गिरफ्तारी, बेटी को न्याय दिलाने दर-दर भटक रहे परिजन

दरअसल, ग्वालियर नगर निगम अब शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जगह-जगह ड्रोन की मदद लेगा। नगर निगम का प्लान है कि ड्रोन के जरिए वह शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर का पता लगाएंगे और फिर संबंधित जगह पर साफ सफाई करवाई जाएगी, हालांकि अभी इस प्रयोग का ट्रायल किया जा रहा है। भविष्य में अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहर की गली- मोहल्लों में ड्रोन उड़ते हुए नजर आएंगे।

कागजों पर काम, पूर्व सरपंच ‘बेईमान’: लाखों रुपए डकारने का आरोप, जांच टीम पर भी उठे सवाल, इधर राशन ना मिलने से गरीब परेशान

आपको बता दे कि बीते दिनों हुए ग्वालियर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए नए स्टार्टअप बतौर एक ड्रोन कंपनी ने नगर निगम को यह प्लान बताया था, जिसके बाद नगर निगम ने इस प्लान को जमीनी स्तर पर उतारने से पहले ट्रायल बेस पर इसका प्रयोग शुरू करने जा रहा है। गौरतलब है कि ड्रोन टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में उपयोग हो इसको लेकर ग्वालियर में ड्रोन स्कूल की शुरुआत भी हो चुकी है। सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद ड्रोन उड़ा कर यह संदेश दिया था, ऐसे में देखना होगा कि नगर निगम का यह प्रयास शहर की स्वच्छता में कितनी मजबूती दे पाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus