कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मप्र की ग्वालियर (Gwalior) में पुलिस ने अवैध रूप से मकान में रखे 12 ड्रम पेट्रोल डीजल (petrol diesel) जब्त किया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।। बताया गया कि आरोपी मार्केट रेट (market rate) से कम दाम पर बेचते थे। वहीं मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच (Gwalior Crime Branch) और पुरानी छावनी थाना पुलिस (Purani Chhawni Police Station) ने संयुक्त कार्रवाई की है।

दरअसल, ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चोरी का डीजल पेट्रोल बेचा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर SSP ने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने पुरानी छावनी थाना की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाईवे पर बने एक गोदाम में छापामार कार्रवाई की।

MP में रिश्ता शर्मसार: बेटे ने पिता के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या, शव को खींचते हुए ले गया घर

इस दौरान मौके पर डीजल पेट्रोल से भरे 12 ड्रम मिले हैं। जिसमें 1100 लीटर पेट्रोल और 1020 लीटर डीजल भरा मिला। मौके से पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह डीजल पेट्रोल उन्हें पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर सप्लाई करने वाले टैंकर चालक देकर जाते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ड्रामों में भरे डीजल पेट्रोल को जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।

आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाडा: सिटी अस्पताल के संचालक पर FIR दर्ज, भर्ती मरीजों की संख्या गलत बताकर कर रहा था धोखाधड़ी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus