कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में खजांची बाबा की दरगाह की पहाड़ी पर जमीन कब्जा किया जा रहा है. जमीन पर कब्जा रोकने पहुंची वन टीम को 300 से ज्यादा लोगों ने घेर लिया. धमकी दी कि लौट जाओ वरना जान से मार देंगे. टीम ने इन लोगों को रोका तो उनके साथ धक्का मुक्की की गई. गुंडागर्दी करने वालों के बीच में फंसी टीम ने पुलिस को मदद के लिए बुलाया, तब उन्हें खदेड़ने की कोशिश करने वाले काबू में आए. पुलिस ने 300 लोगों पर केस दर्ज किया है.

दरअसल पहाड़ियों पर फॉरेस्ट की जमीनों के घेरने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक अफवाह उड़ी थी कि लोग पहाड़ी पर जमीन घेर रहे हैं. आनन-फानन में सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए. जमीन को घेरने के लिए लकड़ी, बांस, रस्से गाड़ना शुरू कर दिए. आनन-फानन में इसकी खबर वन विभाग को लगी, तो वह मौके पर पहुंच गया. रोकने की कोशिश की लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस भी मौके पहुंच गई.

MP में स्कूलों की छुट्टी: ठंड और शीतलहर के चलते कई जिलों में school के समय में बदलाव और कई जिलों में अवकाश घोषित

इस दौरान लोगों की पुलिस और वन विभाग के साथ जमकर धक्कामुक्की हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को तितर बितर किया. पुलिस ने वन विभाग की शिकायत पर पप्पू कंजा, अशोक और बिल्लो की पहचान सहित करीब 300 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. जिसमें पुलिस और वन विभाग के साथ धमकाने, अभद्रता करने और शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है.

MP: गैंगरेप के झूठे केस में 2 साल काटी जेल, बरी होने पर ठोका 10 हजार करोड़ क्षतिपूर्ति का दावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus