कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में शातिर ठगों ने सास-बहू को ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. शातिर बदमाशों ने सास-बहू को लालच देकर और अपनी बातों में उलझाकर उनके जेवरात उतरवा लिए. जिसके बाद नोट की गड्डी दिखा कर जेवरात को रुमाल में बांध दिया. इसके बाद हेराफेरी कर रुमाल बदलकर चंपत हो गए. आरोपियों के जाने बाद सास-बहू अपने घर पहुंची और रुमाल खोला तो उन्हें रुमाल में नकली नोट की गड्डी मिली. इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, शहर के नाका चंद्रवदनी मुड़िया पहाड़ के रहने वाले शैलेंद्र गोस्वामी ने सेंट्रल कोतवाली थाने में आकर शिकायत की है कि उनकी माता और भाभी महाराज बाड़ा पर कुछ खरीदने गई हुईं थी. तभी उन्हें 2 से 3 अज्ञात लोग मिले. उन्होंने फरियादी की मां और भाभी को लालच दिया और वो उनके झांसे में आ गए. इसके चलते उन्होंने अपने जेवर उतार दिए और बदमाशों के दिए गए रुमाल में रख दिए. आरोपियों का दावा था कि रुमाल खोलने पर उन्हें नोटो की गड्डी मिलेगी. हालांकि, आरोपियों ने पीड़िताओं को नोटों की गड्डी भी दिखाई थी और रुमाल बंद कर दिया था.

शोहदे से परेशान युवती ने पिया जहर: हालत नाजुक, जबरन बना रहा था शादी का दबाव, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

फरियादी का आरोप है कि बदमाशों ने बाद में रुमाल बदल दिया और भाग निकले. जब पीड़िताएं घर पहुंची और उन्होंने रूमाल खोलकर देखा तो उनके रुमाल में नकली नोट की गड्डी रखी हुई मिली। सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने फरियादी शैलेंद्र गोस्वामी की शिकायत पर अज्ञात शातिर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. फिलहाल, शातिर ठगों का पता नहीं चल सका. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्दी ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

दर्दनाक हादसा : मिक्चर मशीन में दबने से ऑपरेटर की मौत, युवक प्रेसर पाइप में कर रहा था सुधार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m