कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी के अलावा विपक्षी पार्टी नेताओं के पूरे प्रदेश में धुआंधार दौरे जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के कद्दावर नेता और विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का ग्वालियर दौरा हुआ। वे आज मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियों के साथ चुनावी मंथन कर रहे हैं।

चुनावी तैयारी को लेकर अजय सिंह बोले कि- चुनाव का समय आ गया है और सभी तरह की मीटिंग मुलाकात चर्चाएं शुरू हो चुकी है। मुझे भी कांग्रेस पार्टी ने ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया की जिम्मेदारी दी है। जायजा लेने के लिए आया हूं

टिकिट वितरण को लेकर बोले

कमलनाथ जी का साफ कहना है कि किसी की सिफारिश नहीं चलेगी। गलतफहमी में कोई ना रहे कि मैं टिकट देने के लिए आया हूं। सर्वे के आधार पर जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट मिलेगा। युवाओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। कहा कि मैं भी 70 साल का युवा हूं।चुनावी साल में किसानों के लिए सरकार द्वारा अग्रिम खाद भंडारण को लेकर बोले-भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं करती है, क्रियानवयन नहीं होता है। शिवराज सिंह की बातों पर मध्यप्रदेश की जनता अब कतई नहीं आने वाली है। वह सिर्फ विज्ञापन निकालते हैं कार्यक्रम करते हैं, क्रियान्वयन नहीं होता है।

Read More: MLA इरफान अंसारी की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती: कहा- अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाएं, जैसे मैं बजरंग बली का नारा लगाता हूं

बता दें कि मिशन 2023 के लिए कांग्रेस मैदानी तैयारियों में जुटी है। अजय सिंह राहुल आज चुनावी मंथन करने ग्वालियर दौरे पर हैं। ग्वालियर स्थित होटल में पार्टी पादधिकारियों के साथ चर्चा की। डबरा और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में भी मंडलम और सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेंगे। 2018 में ग्वालियर चंबल की 34 सीटों में से 26 सीटें कांग्रेस और 07 सीटें बीजेपी ने जीती थी।उपचनाव 2020 के बाद दोनों का आंकड़ा 17- 17 हो गया है।

Read More: ‘कुछ दिनों में होगा बड़ा सियासी धमका’: अजय सिंह का बयान, कहा- MP चुनाव में अलग फॉर्मूला अपनाएगी कांग्रेस, अभी खुलासा नहीं कर सकते

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus