कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस (Congress) पार्टी तैयारी में जुट चुकी है। ग्वालियर के 3 दिन के दौरे पर आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल (Ajay singh rahul) ने होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात की। ग्वालियर सहित आसपास के जिलों के पार्टी पदाधिकारी उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान ग्वालियर से टिकट के कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी रखी। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से योगेंद्र सिंह तोमर और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी रश्मि पवार शर्मा ने भी दावेदारी को लेकर चर्चा की है।

बता दें कि अजय सिंह राहुल टिकट वितरण को लेकर साफ कह चुके हैं कि कोई भी गलत फहमी में ना रहे कि वह टिकट बांटने आए हैं। टिकट सर्वे के आधार पर ही दिया जाएगा। वहीं अपनी टिकट दावेदारी को लेकर योगेंद्र सिंह तोमर और रश्मि पवार शर्मा का कहना है कि अजय सिंह के साथ चर्चा हुई और चुनाव को लेकर मंथन भी हुआ है। टिकट दावेदारी को लेकर भी बातचीत हुई है। हालांकि पार्टी का निर्णय अंतिम होगा, जिसे भी टिकट मिलेगा सभी लोग उसके साथ मिलकर जीत दर्ज करने का काम करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। अजय सिंह को ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया जिले का प्रभारी बनाया है। यही वजह है कि वे ग्वालियर के 3 दिन के दौरे पर आकर मिशन 2023 को लेकर रणनीति बना रहे हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus