कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राजधानी भोपाल में हुए सतपुड़ा भवन अग्निकांड के बाद ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) की नींद खुली है। अग्निशमन व्यवस्था न होने पर नगर निगम ने 54 व्यावसायिक संस्थानों को नोटिस थमाया है। सात दिन के अंदर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

सतपुड़ा भवन अग्निकांड के बाद सबकः सरकारी भवनों में विद्युत उपकरणों की होगी जांच, PWD ने टीम का किया गठन

यह नोटिस उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह ने मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम 2012 और बीसी 2016 के परिपालन में जारी किए है। नोटिस में साफ कहा गया है कि सात दिवस के अंदर फायर ऑडिट और फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट प्राप्त न होने पर सभी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए FIR कराई जाएगी।

भोपाल सतपुड़ा भवन अग्निकांडः 5 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के रिकॉर्ड जले, प्रमोशन और अनुकंपा नियुक्ति में होगी देरी

इनको मिला नोटिस

नगर निगम के उपायुक्त ने हॉस्पिटल, होटल, स्कूल समेत अन्य व्यावसायिक संस्थानों को नोटिस जारी किया है। बता दें कि हाल ही में राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में आग लगी थी। इस घटना में कई महत्वपूर्ण फाइलें और फर्नीचर जलकर राख हो गई। जांच में बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ है।

सतपुड़ा अग्निकांड में लापरवाही का खुलासा: लूज कनेक्शन की वजह से लगी थी आग, अब जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus