कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) की मेयर इन काउंसिल यानी कि एमआईसी की बैठक (Mayor in Council Meeting) में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिनमे सबसे खास प्रस्ताव गार्बेज शुल्क (Garbage Fee) से जुड़ा रहा। एमआईसी ने गार्बेज शुल्क 50 फीसदी घटाया है। अब परिषद में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं धार्मिक स्थलों को इससे पूरी तरह से मुक्त रखा गया है।
इसके अलावा MIC की बैठक में जियो साइंस म्यूजियम (Geo Science Museum Rent) का किराया भी तय किया गया है। वयस्क व्यक्ति से 25 रुपये, वहीं विद्यार्थियों (Students) को छूट देते हुए 10 रुपये का टिकट दिया जाएगा। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। जिन्हें चर्चा के बाद पास कर दिया गया।
गौरतलब है कि गार्बेज शुल्क में कटौती के प्रस्ताव को लेकर नगर निगम कमिश्नर ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने इसे शासन को भेजने से मना किया है। उनका कहना है कि पूर्व में भी ऐसे प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं, लेकिन शासन से कोई जवाब नहीं आया है। हालांकि एमआईसी सदस्यों द्वारा प्रस्ताव को मिली मंजूरी के बाद इसे परिषद में चर्चा के लिए भेजा जाएगा।
महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार (Mayor Shobha Satish Sikarwar) ने कहा कि व्यापारी पर जो गार्बेज शुल्क लगाया गया था, उसे कम कर दिया गया है, धार्मिक स्थलों पर भी जो शुल्क लगाया गया है, उसको भी बिना शुल्क के पास कर दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक