कर्ण मिश्रा। ग्वालियर में पड़ोसी को शादी में खाने पर ना बुलाना दूल्हे के पिता को भारी पड़ गया। न्योता न मिलने से नाराज पड़ोसियों ने दूल्हे के घर जमकर हंगामा किया। पड़ोसियों ने दूल्हे के माता-पिता और घर आए मेहमानों को जमकर पीटा। साथ ही बारात भी नहीं निकलने दे रहे थे, हंगामा के बाद सहमा परिवार पुलिस से मदद ली। तब पुलिस ने पहुंचकर दूल्हे की बारात को रवाना करवाया।

ग्वालियर के नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाले कदम सिंह के बेटे लोकेंद्र की शादी थी। शादी में दूर-दूर से मेहमान आए थे, लेकिन कदम सिंह ने अपने पड़ोस में रहने वाले परिवार को शादी में आयोजित भोज में नहीं बुलाया, इसी बात से पड़ोसी खासे नाराज हो गए। 11 मई की रात जब कदम सिंह के बेटे लोकेंद्र के विवाह समारोह के मण्डप भोजन का कार्यक्रम चल रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले दिलीप, सोनू, प्रमोद, जितेंद्र वहां पहुंचे और फिर हंगामा खड़ा कर दिया। दुल्हे लोकेंद्र के पिता कदम सिंह और उसकी मां समेत अन्य मेहमानों के साथ मारपीट की और सामान उठाकर फेंक दिया।

रात में किसी तरह मामला तो शांत हो गया, लेकिन गुरुवार को जब लोकेंद्र की बारात ग्वालियर से दतिया के लिए रवाना होने लगी, तो पड़ोसी फिर आ धमके और बारात नहीं निकलने की धमके दी। लोकेंद्र को घोड़ी पर चढ़ने से रोक दिया और इस पूरे हंगामे के चलते मेहमान घर से भाग खड़े हुए। वहीं पीड़ित कदम सिंह अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा।

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों को अपनी परेशानी बताई। आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए झांसी रोड थाना पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस जब कदम सिंह के घर पहुंची तो पड़ोसी फरार हो गए। इसके बाद लोकेंद्र की बारात पुलिस के पहरे में दतिया के लिए रवाना हुई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus