कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior ) शहर में बदमाशों ने एक टैक्सी बुककर उसे लूटने की कोशिश की। लेकिन ड्राइवर के विरोध के चलते बदमाश भाग निकले। ड्राइवर ने राहगीर की मदद से एक बदमाश को दबोच लिया। यह पूरा मामला गोले का मंदिर इलाके का है।

जानकारी के अनुसार शहर के नाका चंद्रबदनी इलाके में रहने वाला पवन गौड़ निजी कंपनी की टैक्सी चलाता है। पवन के पास एक बुकिंग के लिए कॉल आया। कृष्णा बैसला नाम के शख्स ने यह बुकिंग की थी। कॉल मिलते ही पवन बुकिंग की लोकेशन सरला फार्म के पास पहुंचाए जहां उसे दो युवक मिले। उन्होंने पवन से दंदरौआ धाम चलने की बात कही। कार में बैठने के बाद दोनों ने कहा कि आगे उनकी भाभी को भी बैठाना है। वह रास्ते में मिलेगी। थोड़ा आगे जाने के बाद तीन और युवक कार में आकर बैठ गए। उन्होंने बताया कि आगे एक युवक उतर जाएगा और भाभी बैठ जाएगी, लेकिन थोड़ा आगे चलने के बाद ही कार में बैठे युवकों ने पवन का साफी से गला दबोच लिया।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: PM मोदी के कार्यक्रम के चलते बदली रहेगी रेलवे स्टेशन की व्यवस्था, आज शाम 6 बजे से 1 अप्रैल तक प्लेटफॉर्म 2 बंद रहेगा

जब पवन ने विरोध किया तो एक युवक ने पिस्टल नुमा लाइटर से पवन के सिर पर वार कर दिया। उसके बाद गाड़ी में रखे 5 हजार लूटकर भाग निकले। लेकिन ड्राइवर पवन लूट कर भाग रहे एक आरोपी को लोगों की मदद से दबोच लिया। पकड़ा गया युवक लखन जादौन ग्वालियर के पिंटू पार्क इलाके का रहने वाला है। बाद में पवन ने गोले का मंदिर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।

एमपी सरकार का बड़ा फैसलाः भारतीय सेना के शौर्य अलंकरण के लिए दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी, परमवीर चक्र और अशोक चक्र पाने वालों को मिलेंगे एक करोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus