कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. दिल्ली, आगरा सहित देश के कई इलाकों में मॉल या फिर ऐतिहासिक पर्यटन स्थल पर नमाज पढ़ने पर विरोध की स्थिति काफी बार बनी है, लेकिन अब सड़क पर नमाज पढ़ने पर विरोध उठने लगा है. ग्वालियर में SP के नाम सर्व हिंदू समाज के अलग-अलग संगठनों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के जरिए सड़क पर नमाज पढ़ने पर विरोध दर्ज कराया गया है.

आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिलकर ग्वालियर एसपी को ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई है कि हर बार सड़क को रोक कर विशेष कर कंपू क्षेत्र में अल्पसंख्यक समाज के लोग नमाज पढ़ते हैं. जो कि असंवैधानिक भी है. संविधान में सड़क रोककर नमाज पढ़ने का कोई कानून निहित नहीं है. जब हिंदू संगठन धार्मिक आयोजन करते हैं तो उन्हें पुलिस प्रशासन अनुमति नहीं देता या फिर उन पर पाबंदियां लगा दी जाती हैं.

‘बार-बार ये रट लगा रहे लोकतंत्र खतरे में है…’, पूर्व CM बोले- संविधान सुरक्षित हाथों में, कांग्रेस गर्त में जा रही

हिंदू संगठनों ने ज्ञापन के जरिए यह भी बताया है कि ग्वालियर के आपागंज क्षेत्र में बीते 11 सालों से हिंदू समाज अपनी धार्मिक यात्रा नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में किसी समाज विशेष पर रोक लगाना और दूसरे को छूट देना यह कानून के तहत सही नहीं है. ऐसे में सर्व हिंदू समाज ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस बार अल्पसंख्यकों के त्योहार पर सड़क को रोक कर नमाज पढ़ी गई तो सर्व हिंदू समाज उसी जगह पर उसी दिन उसी समय सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेगा. ऐसी स्थिति में फिर पुलिस को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए.

नगर निगम का एक्शन: फायर सेफ्टी को लेकर 42 संस्थानों को नोटिस, 7 दिन के अंदर व्यवस्था पूरी करने के निर्देश

एएसपी निरंजन शर्मा ने कही ये बात

वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि शहर का सांप्रदायिक सौहार्द शांतिपूर्ण बना रहे इसको लेकर दोनों पक्षों को SP साहब के निर्देश पर बुलाया जा रहा है. जहां दोनों पक्षों से चर्चा के बाद शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H