कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में आज दिग्गजों का डेरा रहेगा। अंचल में सियासी बहार के तहत केंद्रीय नेताओं से लेकर विपक्ष के दिग्गज ऐक्टिव है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर अंचल के दौरे पर है। वे चंदेरी, मुंगावली, अशोकनगर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बीजेरी अलग अलग वर्गों से लगातार जनसंपर्क अभियान के तहत जुड़ रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी क्षेत्र में सक्रिय है। अजय सिंह तीन दिन से ग्वालियर चंबल की नब्ज़ टटोल रहे है। वे आज दक्षिण ग्वालियर विधानसभा में ब्लाक, मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों, जिला कांग्रेस और मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। कांग्रेस के दिग्गजों को सीटों की रिपोर्ट तैयार करने की ज़िम्मेदारी मिली है।

जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद आज आएंगे ग्वालियर

ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य बनने के बाद अविमुक्तेश्वरानंद पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के बाद ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ की पीठाधीश्वर की जिम्मेदारी मिली है। शंकराचार्य चातुर्मास के लिए जबलपुर स्थित परमानंद आश्रम जाते समय दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचेंगे। शंकराचार्य के प्रथम नगर आगमन पर महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में आज शाम 4:00 बजे नागरिक अभिनंदन समारोह किया जाएगा। जगतगुरु शंकराचार्य 1 जुलाई को ग्वालियर से जबलपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।

हिन्दू महासभा ने खून से लिखा पत्र!

हिन्दू महासभा ग्वालियर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखकर की मांग की है। अचलेश्वर मन्दिर जीर्णोद्वार, कोटेश्वर चामुण्डा धाम पर सरकारी बाबडी पर बाऊन्डी वनाने के लिए जल्दी कार्य चालू कराने, काशी विश्वनाथ के गर्भगृह के प्रवेश पर रोक नहीं लगाने, रूद्राभिषेक का तीन हजार शुल्क नहीं लगाने, महाकाल लोक पर प्रवेश शुल्क नहीं लगाने को लेकर खून से पत्र लिखा है। आज से महामडलेश्वरो, महंतों, साधू सन्तो, धर्माचार्यो को आमन्त्रण देकर 17 जुलाई को सन्त सम्मेलन में न्यौता दिया जाएगा। 3 जुलाई को हिन्दू महासभा मांगों को लेकर भगवान शिव चालीसा पाठ करेगी।

सीहोर गांव में मधुमक्खियों का हमला

शिवपुरी जिले के सीहोर गांव में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोला है। खेत पर कन्याभोज के आयोजन के दौरान हमला किया है। हरदास कुशवाह ने देव पूजन के बाद कन्याभोज कराया था। भोजन के दौरान बच्चों ने जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर पत्थर फेंके, पेड़ से उड़ी मधु मक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। भोज में शामिल 35 से 40 लोगों पर हमला किया है।मधुमक्खियों के हमले से 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। ग्वालियर जिले के भितरवार में घायलों का इलाज चल रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus