कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को ज्ञापन सौंपकर बड़ी चेतावनी दी है. संघ के 11 सदस्यों वाले दल ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन डिप्टी CM को सौंपा है. जिसको पूरा न किए जाने पर लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ जाने की चेतावनी दी है.
दरअसल, ग्वालियर प्रवास पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पहुंचे थे. इस दौरान उनसे मिलने एनएचएम संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ पहुंचा. जहां उन्होंने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देते हुए मांग की है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में संविदा एचएम को वरिष्ठ का लाभ और संविदा में 20% आरक्षण का लाभ देते हुए बिना किसी शर्त के मेरिट सूची में शामिल किया जाए.
कर्मचारी संघ ने मांग की है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटकर आउटसोर्स किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को विभाग में मौजूद रिक्त पदों पर नियमित किया जाए या फिर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए. संगठन की यह भी मांग है कि आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर और आउटसोर्स सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को वरिष्ठ का लाभ देते हुए एनएचएम में मर्ज किया जाए.
डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
डिप्टी सीएम को ज्ञापन देने के साथ ही सरकार से पहले अनुरोध किया गया है कि वह उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें. यदि मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो ऐसी स्थिति में आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भर के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी सरकार के खिलाफ भी जा सकते हैं.
विधानसभा चुनाव से पहले भी संगठन ने किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि संगठन ने विधानसभा चुनाव से पहले भी उग्र प्रदर्शन प्रदेश भर में किया गया था. जिसके बाद महा पंचायत के जरिए प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी जब मांगे पूरी नहीं की गई तो ऐसी स्थिति में लोकसभा चुनाव से पहले संगठन ने मांगों को पूरी करने प्रदर्शन सहित सरकार के खिलाफ जाने की चेतावनी दी है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक