कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर का युवक थाईलैंड के फुकेट के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। वह परिवार के साथ घूमने के लिए गया था। लेकिन होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय वह डूब गया। परिजन किसी तरह उसे बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। अब तक इलाज में 25 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। परिवार अब इलाज कराने में असमर्थ है। थाईलैंड से परिजन ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

रॉयल्टी बचाने के चक्कर में गांव से गुजर रहे भारी वाहन: सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे, चक्काजाम कर ग्रामीणों ने की प्रतिबंध लगाने की मांग

दरअसल, निशु अग्रवाल पिता मनोज अग्रवाल परिवार के साथ 6 दिन के पैकेज पर थाईलैंड घूमने गया था। परिवार फुकेट शहर के होटल ली-मेरेडियन में रुका था। 13 अगस्त को होटल के स्विमिंग पूल में नहाते समय निशु पानी में डूब गया। परिजन ने किसी तरह बेटे को बचाकर घायल अवस्था में वहां के बैकॉक हास्पिटल में भर्ती कराया। निशु के 4 दिन के इलाज में 25 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन परिवार अब बेटे के इलाज का खर्च उठाने के लिए असमर्थ है। पिता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर बेटे को दिल्ली एम्स लाने की गुहार लगाई है।

VIRAL VIDEO: मुकुट उतारकर ‘भारत माता’ को पहनाई इस्लामिक ‘टोपी’, हिंदू महासभा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पत्र में पिता ने लिखा है कि मेरा पुत्र नीव अग्रवाल 6 दिन के पैकेज पर फुकेट बैकॉक घूमने गए थे। 13 अगस्त को होटल ली मेरिडियन में परिवार समेत रुके थे। होटल में नीव स्विमिगं पुल में नहाने गया। इस दौरान वह पुल में डूब गया। छोटे बेटे ने होटल प्रशासन को मदद के लिए बुलाया, लेकिन होटल प्रशासन ने 15 मिनट तक कोई मदद नही की, जब तक नीव अग्रवाल की हालात और खराब हो गई। इस घटना के बाद तत्काल उसे बैंकॉक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डायलिसिस प्रतिदिन की जा रही है। जिसमें हमारा लगभग 25 लाख रुपए (भारतीय मुद्रा में) खर्च हो चुका है। अब हम इलाज कराने में असमर्थ हैं। थाईलेंड से वापस आने के लिए भी हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार हमारी मदद करे। बेटे को दिल्ली एम्स लाने में मदद की जाए

जल्दबाजी में युवक ने जोखिम में डाली खुद की जान: पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहा, मना करते रह गए ग्रामीण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus