भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) शहर के जीवाजी यूनिवर्सिटी (Jiwaji University) में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर एनएसयूआई (NSUI) लगातार प्रदर्शन कर रही है। कुछ दिन पहले ही एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया था। आज फिर कुलपति के विरोध में प्रदर्शन किया गया। स्थिति यह थी कि पुलिस को वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।
एनएसयूआई का आरोप है कि यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार चरम पर है। अवैध कॉलेजों को मान्यताएं दे दी गई हैं। नर्सिंग परीक्षा से लेकर कई परीक्षाओं में गड़बड़ी की जा रही है। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। आज इन तमाम मुद्दों को लेकर एक बार फिर से एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी घेरा और कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहले से ही तैनात कर दिया गया था। जब छात्र नेता यूनिवर्सिटी में घुसने की जबरदस्ती करने लगे तो पुलिस को वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। इस कार्रवाई के दौरान कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में भी ले लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक