कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। चंबल अंचल के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल यानी की जयारोग्य अस्पताल में एक जालसाज नर्स का ठगी का कारनामा देखने के लिए मिला है। नर्स ने रिश्वत लेकर बिना परीक्षा दिए नौकरी लगवाने का झांसा दिया और 15 लोगों से 45 लाख रुपए की ठगी कर डाली। यही नहीं, बाकायदा फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए। लेकिन जब उसके फर्जीवाड़े की जानकारी लोगों को लगी तो अस्पताल अधीक्षक की शिकायत पर कम्पू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के छुए पैर, मंत्री ने थपथपाई पीठ, बोले- बस…, Video Viral
कम समय में ज्यादा कमाने के लालच में महिला ने बना जाल
दरअसल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में नर्स उषा तिवारी लंबे वक्त से काम कर रही है। लेकिन उसने कम समय में ज्यादा रुपए हासिल करने के लालच में जालसाजी का जाल बुन डाला। आरोपी नर्स ने शहर के रहने वाले 15 बेरोजगारों को सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसने सभी को विश्वास दिलाया कि उन्हें बिना परीक्षा और इंटरव्यू दिए यह नौकरी मिल जाएगी। इसके बदले में प्रति व्यक्ति 3 लाख रुपए के हिसाब से 15 लोगों से 45 लाख रुपए ले लिए।
बांट दिए फर्जी नियुक्ति पत्र
नर्स उषा तिवारी ने अपनी जालसाजी का खेल यही नहीं रोका और उसने सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिए। लेकिन जब यह लोग जयारोग्य अस्पताल में जॉइनिंग करने पहुंचे तो अस्पताल प्रबंधन ने उन नियुक्ति पत्र को फर्जी बताया। इस तरह नर्स के इस जालसाजी के खेल का खुलासा हुआ। वहीं अस्पताल में काम करने वाली नर्स की जालसाजी उजागर होने पर अस्पताल अधीक्षक की ओर से मामले की शिकायत कंपू थाने में दर्ज कराई गई। CSP अशोक सिंह जादौन ने जांच के बाद नर्स के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक