शब्बीर अहमद, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक (paper leak) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कड़े नियम-कानून और सख्ती के बाद भी सॉल्वर गैंग सक्रिय है। अब नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग की 7 फरवरी को होने वाली संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया। ग्वालियर पुलिस ने पेपर लीक गैंग के 8 आरोपियों को पकड़ा है। इसके बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है, जिससे दूर-दूर से पेपर देने आए नाराज परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया।
दरअसल, इसका खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग परीक्षा का पेपर बेचने वाले गिरोह के 8आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में 3 ग्वालियर के, 2 उत्तरप्रदेश के, 2 हरियाणा के और एक आरोपी बिहार का शामिल है। प्रत्येक परीक्षार्थी से 2 से 3 लाख रुपए में सौदा हुआ था। आरोपियों ने गारंटी बतौर परीक्षार्थियों से ओरिजनल दस्तावेज़ जमा कराए थे। इनके लोकल सहयोगियों को भी पकड़ा गया है। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा परीक्षा के दौरान पेपर सॉल्व कराते हुए 15 लड़कियों तथा 11 लड़कों को भी पकड़ा गया। पकड़े गए गिरोह से की गई प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उनके तार प्रदेश के बड़े जिलों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, सागर से जुड़े हुए हैं।
बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन की नर्सिंग परीक्षा आज दोपहर 3 से 6 बजे तक परीक्षा होना थी, लेकिन पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रोकने के बाद भोपाल में अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। सुबह एक पारी के एग्जाम हुए, दूसरी पारी की परीक्षा नहीं शुरु हुई।
परीक्षार्थियों का छलका दर्द
उज्जैन से ग्वालियर आई परीक्षार्थी ने कहा कि कई महीनों से तैयारी कर रही थी, बड़ी मुश्किल से वैकेंसी आई, लेकिन आज पता चला कि पेपर लीक हो गया। पूरी मेहनत बर्बाद हो गई। आरोपियों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं बालाघाट से आई परीक्षार्थी मालती धुर्वे ने कहा कि 1500 किलोमीटर दूर से आने के बाद मायूसी हाथ लगी है। बहुत बुरा लग रहा है। कई महीनों से तैयारी कर रही थी।
परीक्षा आयोजित करवाने वाली कंपनी को नोटिस
पेपर लीक होने के बाद नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) ने परीक्षा आयोजित करवाने वाली सेम्स कंपनी को नोटिस जारी किया है।NHM ने पेपर लीक होने के मामले में जवाब मांगा है। बता दें कि दिल्ली सेमस कंपनी को परीक्षा आयोजित कराने का ठेका मिला था। पेपर लीक में कंपनी की संलिप्ता पाए जाने पर ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
2284 रिक्त पदों पर निकाली गई थी भर्ती
बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन ने स्टाफ नर्स के लिए 2284 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली थी। करीब 50 हजार आवेदकों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है। प्रदेश भर के अलग-अलग कॉलेजों एग्जाम हो रहे थे। लेकिन पेपर लीक होने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने पेपर कैंसिल होने का आदेश जारी कर दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक