भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे BHMS (बेचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी) की एक छात्रा संदिग्ध हालात मे एक मंजिल की छत से नीचे गिरी है। छात्रा को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना बलवंत नगर विश्वविद्यालय इलाके की है। छात्रा फिलहाल खतरे से बाहर है। असल में एक लड़का छात्रा का मोबाइल छीनकर भागा था जिसके पीछे भागते समय वह हादसे का शिकार हुई। छात्रा कभी उसे मुंहबोला भाई बता रही है तो कभी दोस्त। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल उत्तराखंड की रहने वाली 25 वर्षीय भारती सिंह ग्वालियर में BHMS की पढ़ाई कर रही हैं। वह सोफिया कॉलेज की छात्रा है और सिटी सेंटर के पास बलवंत नगर में किराए पर रहती है। मंगलवार को वह घर की एक मंजिल ऊंची छत पर बैठी थी। तभी वहां एक लड़का आया और छात्रा का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद छात्रा ने उससे अपना मोबाइल वापस लाने के लिए दौड़ लगा दी। इसी समय वह हादसे का शिकार हो गई।
MP में बड़ा हादसाः नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक की मौत, एक की तलाश जारी
हालांकि घटना के संबंध में पुलिस को यह सूचना मिली थी कि एक छात्रा पहली मंजिल से कूद गई है। पुलिस ने घायल छात्रा को मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। छात्रा के हाथ में फैक्चर के साथ ही शरीर मे कई जगह चोट है। छात्रा के घर में आकर मोबाइल छीनने वाले के संबंध में छात्रा अलग-अलग बयान दे रही है। पहले उसे दोस्त बताया था फिर अस्पताल पहुंची तो उसको मुंह बोला भाई बताने लगी। जब पुलिस ने यह पूछा कि उस लड़के ने उसका मोबाइल क्यों छीना तो इस पर छात्रा कुछ नहीं बोल रही है। पुलिस इस संबंध में उस लड़के की तलाश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक