![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेम पित्रोदा के बयान पर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है। पवन खेड़ा का कहना है कि यह उनका पर्सनल ओपिनियन है, उनके ओपिनियन पर पार्टी अपना बयान क्यों दे। पार्टी ने इस मामले से जुड़ा कहीं भी कुछ नहीं कहा है, न ही अपने मेनिफेस्टो में कहा है। हर व्यक्ति अपनी बात रखने और विचार रखने के लिए स्वतंत्र है। हमारा देश तो विचार मंथन के लिए जाना जाता है। क्या किसी बात पर चर्चा भी नहीं होना चाहिए। वह अपनी बात कर रहे हैं, इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। हम इस मामले पर कोई बात नहीं करने वाले हैं।
बता दें कि सैम पित्रोदा ने कहा है कि “अमेरिका में इनहेरिटेंस टैक्स की व्यवस्था है। इसका मतलब है कि अगर किसी के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद बच्चों को केवल 45 फीसदी संपत्ति ही मिलेगी और बाकी 55 फीसदी सरकार ले लेगी।” “ये काफी दिलचस्प कानून है, इस पर चर्चा होनी चाहिए”।
गुजरात के राजकोट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के एक बयान से राजपूत समाज भड़क गया है। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में राजपूत समाज भाजपा के खिलाफ लामबंद होता नजर आ रहा है। इस मामले में पर पवन खेड़ा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि पूरे देश में राजपूत उत्तेजित है, आक्रोशित है।पुरुषोत्तम रुपाला भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं। उन्होंने जिस तरह से क्षत्रियों का और क्षत्राणियों का अपमान किया है, हम उसका विरोध करते हैं। क्षत्रिय समुदाय के साथ खड़े हैं, उनकी आवाज हमें सुनाई दे रही है।
पवन खेड़ा ने कहा पीएम मोदी ने अपने कान बंद कर लिए होंगे, लेकिन यह अपमान यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा। क्षत्रियों ने इस देश का इतिहास लिखा है। हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनका अपमान हो। राजस्थान में क्षत्रिय हुंकार भर रहे हैं। मैं भी राजस्थान से आता हूं। मैं क्षत्रिय समुदाय से आता हूं। हमारे समाज में बहुत ज्यादा आक्रोश है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री रुपाला का राजकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में रुपाला कहते हुए दिख रहे है कि राजाओं ने उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी कर रोटी बेटी का व्यवहार निभाया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक