कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले ‘द सिंधिया स्कूल’ का आज 125 स्थापना दिवस कार्यक्रम था। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह चौहान स्कूल के ट्रस्टी उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने स्कूल के मंच से कई बड़ी बातें कही है।
सिंधिया स्कूल के फाउंडेशन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके सपने और संकल्प दोनों बड़े होने चाहिए। आपका सपना ही मेरा संकल्प है। हमेशा आउट आफ बाक्स सोचिए। अपने आइडिया, सपने नमो एप पर शेयर करिए। उन्होंने कहा कि शार्ट कट तात्कालिक लाभ पहुंचता है। लेकिन लांग टर्म की सोच के साथ काम करना होगा। जो भी व्यक्ति तात्कालिक स्वार्थ के लिए काम करता है। उससे समाज व राष्ट्र का नुकसान होता है। 2014 में जब देश ने प्रधानसेवक का दायित्व दिया। हमनें अलग अलग समय सीमा रखकर काम किया है। पिछले 10 सालों में लांगटर्म फैसले लिए। देश को कितने ही पैंडिंग बोझ से दूर किया।
पीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर से मेरा दो तरह से नाता है। पहला काशी को डेवलप करने में सिंधिया परिवार की बड़ी भूमिका रही है। यहां कई घाट बनवाए। आज काशी का विकास हो रहा है, उसे देखकर महाराज माधवरावजी की आत्मा प्रसन्न होगी। दूसरा ज्योतिरादित्य गुजरात के दामाद हैं। इस नाते भी ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है।
इसके साथ ही उन्होंने सिंधिया स्कूल के बच्चों को दिए 9 टास्क
- जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करें।
- गांवों में डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक करें।
- अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की ओर काम करें।
- वोकल फॉर लोकल अपनाएं। स्थानीय प्रॉडक्ट को प्राथमिकता दें।
- ट्रैवल इन इंडिया फर्स्ट यानी पहले अपना देश देखिए फिर विदेश।
- नेचुरल फार्मिंग के प्रति किसानों को जागरूक करें।
- मिलेट्स यानी श्रीअन्न को जीवन में शामिल करें और प्रचार करें।
- योग और स्पोर्ट्स को जीवन का हिस्सा बनाएं।
- एक गरीब परिवार की हैंड होल्डिंग करें। इससे गरीबी दूर होगी।
- पीएम मोदी ने सिंधिया स्कूल में लगाई गई प्रदर्शन का भी अवलोकन किया।
- पीएम मोदी ने सिंधिया स्कूल में लगाई गई प्रदर्शन का भी अवलोकन किया।
मोदी बोले- आउट ऑफ द बॉक्स सोचिए
एमपी ने मोदी ने बच्चों से कहा कि फ्यूचर को लेकर आउट ऑफ द बॉक्स सोचिए। सपने और संकल्प दोनों बड़े होने चाहिए। मोदी ने बच्चों से ठिठोली करते हुए कहा कि आप अपने आइडिया नमो ऐप पर शेयर कर सकते हैं। अपने सीक्रेट भी वॉट्सऐप पर मुझसे शेयर कर सकते हैं। मैं किसी को नहीं बताऊंगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को ‘अस्ताचल’ नाम का स्मृति चिन्ह भेंट किया। सिंधिया ने कहा कि 18वीं सदी के बाद दोबारा विश्व में भारत को परचम लहराने का अवसर मिला है। पीएम की सोच से भारत ने चांद पर भी तिरंगा लहरा दिया है। भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू की है। मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल को बनाकर भारतीय संस्कारों से जोड़कर रख रहे हैं। उसे आधुनिक बना रहे हैं। मध्यप्रदेश आज विकसित प्रांतों की सूची में खड़ा हो गया है।
समारोह के दौरान सिंधिया स्कूल के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इससे पहले, मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी का स्वागत किया। स्कूल के बच्चों ने मोदी द्वारा लिखे गए गरबा गीत ‘माड़ी’ की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। पीएम मोदी ने छात्रों को सम्मानित भी किया।
- 12वीं के छात्र गौरव मेहरा, जयस निठरवार को गवर्नर मेडल दिया।
- 12वीं के छात्र मयंक चौधरी को महाराजा जीवजीराव सिंधिया मेडल दिया गया। मयंक एनडीए में प्रशिक्षु है। उनके माता-पिता ने मेडल लिया।
- मोदी ने दो छात्रों को जनरल एफिशिएंसी शील्ड प्रदान की।
- सिंधिया स्कूल के पूर्व छात्र रंजन टंडन को माधव अवॉर्ड दिया गया।
- पूर्व छात्र रंजन टंडन ने रघुवीर कोचर को भी माधव फ्लैग दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक