भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने मृत अवस्था में मिले युवक का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया, जिसकी सूचना परिजनों को नहीं दी गई। जब मृतक युवक के परिजनों को यह जानकारी लगी कि पुलिस ने उसे लावारिस समझकर दफना दिया है तो वो थाने पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।

दरअसल, हजीरा थाना क्षेत्र के घोसपुरा का रहने वाला बहादुर सिंह राजपूत जो 14 मई से गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कहीं चला गया था। परिजनों ने इसकी शिकायत कंपू थाना में दर्ज कराई थी और उसे लगातार ढूंढने की कोशिश कर रहे थे। आज सुबह जब परिजनों को इस बात की सूचना मिली कि मृतक बहादुर सिंह की मौत के बाद लावारिस समझ कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को झांसी रोड थाना क्षेत्र में दफना दिया है। इसके बाद बड़ी संख्या में परिजन और कांग्रेस नेता झांसी रोड थाना पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

BIG BREAKING: MP में ब्लास्ट की साजिश, चुनाव से पहले निशाने पर थे BJP के बड़े नेता, HUT के संदिग्ध आतंकी केस में बड़ा खुलासा

परिजनों ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही और युवक को मारने का आरोप लगाया है। परिजनों ने दोनों ही थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए, जिसकी जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वसन दिया।

एसपी रत्नेश तोमर ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी इस घटनाक्रम में दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

HUT आतंकियों का बड़ा कबूलनामा: मानव बम बनने तैयार था जिम ट्रेनर यासिर, चुनाव से पहले भीड़ में ब्लास्ट की थी साजिश, दुबई के कारोबारी के जरिए मप्र में हवाला फंडिंग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus