कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने बैलों को भरकर ले जा रहे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी भिंड जिले से बैलों को भरकर इंदौर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर 19 बैलों को गौशाला भेज दिया है, वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी।
बेटी-दामाद और दोस्त निकले आरोपी, वारदात के डेढ़ साल बाद ऐसे खुला राज
दरअसल ग्वालियर के सिरोल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरोल हाईवे के पीतांबरा ढाबा के पास एक ट्रक में खचाखच बैल भरकर ले जाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने सिरोल हाईवे पर पहुंची तो उन्हें उत्तर प्रदेश सहारनपुर का एक ट्रक खड़ा हुआ मिला जिसमें दो सारंगपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले इकरार गौरी, और गुलशेर गौरी और एक इंदौर का रहने वाला मोहित जरिया ट्रक में बैठे हुए थे। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 19 बैल खचाखच भरे हुए थे। जब तीनों से इनको लाने और ले जाने की वजह पूछी तो आरोपियों ने बताया कि वहां भिंड जिले से इन बैलों को भरकर लाए है और इंदौर बेचने के लिए ले जा रहे है। लेकिन इनकी खरीद फरोख्त के आरोपियों से कोई भी दस्तावेज नहीं मिले।
IPL में सट्टा बाजार गर्म: हार-जीत पर भाव लगाने लिया था किराए का कमरा, 3 गिरफ्तार, लाखों कैश बरामद
जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों सहित ट्रक को थाने लेकर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर 19 बैलों को ट्रक से बाहर निकाला और मुरार के लाल टिपारा गौशाला पर भेज दिया। वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक