कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां इंदरगंज थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास बनी चौपाटी में शनिवार रात करीब 11:30 बजे थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुशवाहा दलबल के साथ पहुंचे, और फास्ट फूड की दुकान चला रहे कपिल पाल के काउंटर में लात मारते हुए दुकान बंद करने कहा। दुकानदार का आरोप है, कि इस दौरान एसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया।

लाेडिंग वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम, भिड़ंत के बाद वाहन में लगी आग  

दुकानदार कपिल पाल का कहना है कि गर्मी के कारण दिन में दुकान नहीं चलती, इसलिए रात के 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक  दुकान चलाते है। वैसे उनकी दुकान बंद करने का समय 12 बजे तक था। लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण दुकान बंद करने का समय 11:00 बजे तक का हो गया था। 

नवविवाहिता ने खाया जहर: मायके वालों ने दामाद की लात-घूंसों से की पिटाई, VIDEO वायरल 

उन्होंने कहा कि अब आचार संहिता खत्म हो गई है, उसके बावजूद भी इंदरगंज थाना पुलिस रात में आ कर दुकानदारों को परेशान करती है। रात में 11:30 बजे के बाद दुकान बंद करने का समय रहता है। उन्होंने बताया कि हम दुकान बंद ही कर रहे थे, तभी थाना प्रभारी इंदरगंज धर्मेंद्र कुशवाहा पुलिस फोर्स लेकर आ गए। इस दौरान काउंटर में लात मारते हुए दुकान बंद करने बोला। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H