कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अवैध हुक्काबार युवाओं की रगो में नशे का ज़हर घोल रहे हैं. शहर के सिटी सेंटर इलाके में रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध हुक्काबार चल रहे हैं. पुलिस ने सिटी सेंटर इलाके में ऐसे ही हुक्काबार के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे तीन हुक्का बार पर छापा मारा. मौके से बिना अनुमति के हुक्का बार संचालित करने वाले 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

चीतों के दीदार का और करना होगा इंतजार: कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में 16 अक्टूबर को शिफ्ट किए जाएंगे चीते, जानिए पर्यटकों को कब से मिले एंट्री ?

एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि सिटी सेंटर इलाके में काबूज, वॉल्ग और टॉनिक नाम के रेस्टोरेंट पर रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित किया जा रहा है. जिस पर CSP रत्नेश तोमर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में हुक्का बार से आपत्तिजनक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया है.

इंदौर फिर स्वच्छता में बना सिरमौर: स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में लगातार 6वीं बार मारी बाजी, सीएम शिवराज ने दी बधाई

पुलिस ने मौके से फिलहाल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. बाकी आधा दर्जन से अधिक आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान यहां हड़कंप मच गया और हुक्का बार में हुक्का पीने पहुंचे युवाओं में भगदड़ मचती नजर आई. पुलिस इससे पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में प्रतिबंधित हुक्का बार पर कार्रवाई कर चुकी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus