कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी कड़ी में जिले के सभी थानों में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ मुहीम चलाकर कार्यवाई की गई। सभी थाना प्रभारियों ने थाना बल की टीम बनाकर अलग अलग इलाको में ऐसे बदमाशों को चिन्हित करने के लिए लगाया गया जो अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाकर लोगों पर धौंस जमाते हैं।
ऐसे 350 बदमाशो और लोगों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़ा और उनसे 48 अवैध हथियार बरामद किए। कार्रवाई के दौरान अवैध हथियार रखने वालों में काफी संख्या में युवा औऱ 5 नाबालिग भी मिले। SSP राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि ग्वालियर पुलिस इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रखेगी और अवैध हथियार रखकर रंगदारी दिखाने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लाखों की कीमत का डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार
ग्वालियर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध शराब मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाई की जा रही है। इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि थाना हजीरा क्षेत्र के बीमा अस्पताल के पास नये पुल के नीचे एक तस्कर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच और थाना हजीरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति दो काले रंग की प्लास्टिक की बोरियों के ऊपर बैठा हुआ दिखा, जिसके पास तीन अन्य सफेद रंग की बोरी रखी हुई दिखी साथ ही पास में एक महरून रंग की स्कूटी खडी हुई दिखी।
पुलिस टीम को शक होने पर उसके पास गई तो उस संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने खुद को गोसपुरा नम्बर 1 हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास रखी कुल 05 बोरियों को खोलकर चैक किया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा रखा हुआ मिला, जिसका वजन 49 किलो निकला। फिलहाल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा और मौके पर खड़ी मिली महरून रंग की स्कूटी गाड़ी को विधिवत जप्त किया है। वहीं पकड़े गये तस्कर से डोडा चूरा के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये तस्कर के विरूद्ध थाना हजीरा में आईपीसी की धारा 8/15 एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक