कर्ण मिश्रा। ग्वालियर में सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों के बीच हुए विवाद मामले में पहले जहां SP ने लाइन अटैच की कार्रवाई की थी। वहीं पुलिस मुख्यालय ने भी मामले में सख्त एक्शन लिया है। PHQ ने तीनों का प्रदेश के अलग अलग जिलों में ट्रांसफर कर तत्काल रवानगी के आदेश दिए है।
दरअसल, ग्वालियर के इंदरगंज थाना परिसर में रूटीन में होने वाली गणना के दौरान सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाहा का दो आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह लोधी और रामकिशोर यादव के साथ विवाद हो गया था। बाद में सामने आया कि विवाद सट्टे के पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था। जिसका वीडियो साथी पुलिसकर्मियों ने बना कर SP तक पहुंचा दिया। जिसमें उनके बीच हाथापाई और गाली गलौज जैसी तस्वीर भी उजागर हुई।
तत्काल ग्वालियर के प्रभारी एसपी राकेश कुमार सागर ने तीनों को लाइन अटैच कर दिया। वहीं, जैसे ही यह वीडियो पुलिस मुख्यालय भोपाल पहुंचा तो मामले में PHQ ने भी सख्त एक्शन लिया। मध्य प्रदेश डीजीपी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह को सीधी, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह लोधी को मऊगंज और रामकिशोर यादव को बड़वानी ट्रांसफर किया गया।
ग्वालियर के प्रभारी एसपी राकेश कुमार सगर ने विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि पुलिसकर्मियों के कंधों पर कानून व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी है। ऐसे में इन तीनों का आचरण पुलिस कार्यप्रणाली के मुताबिक कदाचरण की श्रेणी में आया। जिसके चलते यह कठोर कार्रवाई की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक