कांग्रेसियों पर कार्रवाई के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया है. कांग्रेस नेता मंगलवाल से भूख हड़ताल पर बैठे थे.

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भूख हड़ताल पर बैठे कांग्रेसियों ने अपना आन्दोलन खत्म कर दिया है. जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. 24 घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने काग्रेसियों पर दर्ज मुकदमों की वैधानिक जांच का भरोसा देकर धरना खत्म करवाया.

दरअसल, 31 जनवरी को ग्वालियर में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था. पुतला दहन के दौरान सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम झुलस गए थे, हादसे के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों पर हत्या के प्रयास की FIR दर्ज की थी. कांग्रेस और NSUI के 6 नेताओं पर नामजद समेत कुल 19 लोगों को आरोपी बनाया गया था. कांग्रेस ने बीते एक महीने से प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा था. पुलिस ने इस मामले में पांच छात्र नेताओं को हत्या की कोशिश का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था. तब से लेकर कांग्रेस लगातार छात्र नेताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रही थी.

वहीं जब कांग्रेस नेताओं पर दर्ज केस वापल नहीं लिए गए तो मंगलवार से कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे. आज बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने धरनास्थल पहुंचकर काग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमों की वैधानिक जांच का आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करवाई. अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कलेक्टर के आश्वासन पर वो धरना खत्म कर रहे हैं. अगर इसके बाद भी केस वापस नहीं लिए गए तो बैठकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus