कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के कमला राजा सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां बेटी के मौत का कारण पूछने पर यहां मौजूद डॉक्टर्स और स्टाफ ने परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए है। जिसके बाद शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचे। फिलहाल कंपू थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  

शराब की होम डिलीवरी: किराना दुकान में बेची जा रही मदिरा, बाइक से घर-घर पहुंचा रहे देशी-विदेशी शराब

पीड़ित परिजनों ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर्स से सिर्फ इतना कहा था कि पेट में बच्चा है, उसे दर्द हो रहा है तो आप आराम से उसका इलाज करें। लेकिन डॉक्टर और स्टाफ ने जोर से उसका दोनों हाथों से पेट को दबाया, जिसके बाद उसकी सांसे थम गई। वहीं बेटी की मौत होने पर जब हमने इसका विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट की गई।

चलती कार से फायरिंग करना पड़ा महंगा: VIDEO वायरल होने के बाद 3 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, अब खाएंगे जेल की हवा 

पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी बेटी की जान जाने का आरोप लगाया है। वहीं जब इस बात का उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। इस दौरान महिलाओं को भी मारा। पिटाई में पीड़ितों के चेहरे, हाथ और शरीर पर गंभीर चोट आई है। कई जगह से हाथ और चेहरे पर धारदार हथियार से कट के निशान दिखाई दे रहे है। फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।    

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m