कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को परखने और आम लोगों तक उनका लाभ पहुंचाने के लिए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य गुरुवार को ग्वालियर पहुंचीं। यहां उन्होंने सागर ताल के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम द्वारा बनाए आवासों का निरीक्षण किया।
MP BREAKING: राज्य प्रशासनिक सेवा के 27 अफसर बने IAS, आदेश जारी, देखें सूची
सांसद गीता शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो आवासहीनों के लिए घर बनाए जा रहे हैं वह अच्छी गुणवत्ता के हैं। इसके लिए उन्होंने ग्वालियर नगर निगम के प्रति अपना आभार जताया। इस दौरान स्थानीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, ऊर्जा मंत्री प्रदुमन तोमर सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
एमपी में बनेगी बीजेपी की सरकार- शाक्य
भारतीय जनता पार्टी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत विकास तीर्थ योजना शुरू की है, जिसमें लोगों को बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आवासहीनों के घर का सपना केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पूरा कर रही है। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने दावा किया कि केंद्र सरकार गरीबों और सर्वहारा वर्ग के लिए कई विकासशील और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसलिए उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी। भले ही कांग्रेस कुछ भी दावा करती रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें