कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल पर विशेष फोकस रहने वाला है, जिसको लेकर तैयारी भी तेज हो चुकी है। लगातार बैठकों के दौर के साथ ही कॉन्क्लेव को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी हो रही है। यह ग्वालियर के राजमाता कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होगा।

डिप्टी CM ने घुमाई तलवार: भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी में जगदीश देवड़ा ने दिखाए करतब, Video वायरल 

ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के जरिए अंचल के उत्पादों से लेकर यहां निवेश की संभावनाओं को बड़ी मजबूती के साथ मौका मिल सकता है। ग्वालियर सीधे देश और दुनिया के निवेशकों के सामने आएगा। कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में देसी विदेशी प्रतिनिधियों सहित लगभग 1000 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधि और व्यापार क्षेत्र के लोगों के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। साथ ही कॉन्क्लेव में ही वायर-सेलर मीट में लगभग 3000 से ज्यादा स्थानीय छोटे बड़े उद्योगपति व्यापारी शामिल होंगे।  

ELECTION BREAKING: राज्यसभा उम्मीदवार का ऐलान, जानिए किसके नाम पर लगी मुहर

इसके अलावा कॉन्क्लेव की प्रदर्शनी में 42 स्टाल लगाए जाएंगे, वन टू वन मीट से जुड़े आधा दर्जन से अधिक औद्योगिक सेक्टर के सत्र आयोजित कराए जाएंगे। बड़े मुख्य निवेशकों के लिए 150 गोल्डन पास भी जारी किए जाएंगे। इन्हें कॉन्क्लेव में आगे की पंक्ति में जगह दी जाएगी, जो सीधे मुख्यमंत्री के साथ संवाद भी करेंगे। गौरतलब है कि 27 अगस्त की दोपहर से ही उद्योग क्षेत्र के लोगों का आना शुरू हो जाएगा, इसके लिए जिला प्रशासन शहर के रूट सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अंतिम रूप दे रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m