कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में रविवार को हुई एक महिला की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या एक रिक्शा चालक ने की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके बाद उसकी हत्या कर दी थी।

लाडली लक्ष्मी उत्सव: CM बोले- मेरे घर में भी बहनों से कम प्रेम किया जाता था, मुझसे कहा जाता था बेटा तू दूध पी ले, बेटियों को बाद में देख लेंगे, आज बेटियां बोझ नहीं वरदान

दरअसल, रविवार की सुबह माधौगंज थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नाले के किनारे 35 वर्षीय महिला की लाश मिली थी। महिला के सिर और चेहरे पर हमले के निसान थे, जिससे मामला हत्या का लग रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कारोबारी ने पिता-पुत्र को कार से ‘रौंदा’: परिजनों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, विदेश भागने की फिराक में था आरोपी, कल CM से मिलेंगे परिजन

शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के साथ दुष्कर्म होने के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें महिला एक ई रिक्शा में बैठ कर जाती हुई नजर आई। जब उस रिक्शा की तलाश की गई तो ई-रिक्शा विकास प्रजापति नाम के व्यक्ति की होना मिली। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को जब पकड़ा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

ड्राइवर की लापरवाही से हादसा: फोन पर बात कर रहा था चालक, बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, 15 यात्री घायल

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शनिवार की रात को महिला उसके ई-रिक्शा में सवार होकर जा रही थी। स्वर्णरेखा नाले के पास जब वह पहुंचा तो उसकी नियत बदल गई। उसने महिला को जबरदस्ती नाले के किनारे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान जब महिला ने विरोध किया तो उसने सिर पर पत्थर से वार कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी महिला जेवर और नकदी लेकर भाग गया था। पुलिस ने दो दिन के अंदर जेवर और कैश के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसलाः मध्यप्रदेश में महू समेत पांचों सैन्य छावनी परिषद खत्म होगी, सिविल एरिया के लिए पालिका का होगा गठन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus