कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर हिन्दू महासभा ने नए रेलवे ओवरब्रिज (Railway overbridge) का लोकार्पण कर दिया। ब्रिज बनने के बाद बिना लोकार्पण ही आवागमन शुरू हो गया था। इसके बाद भी प्रशासन ब्रिज का लोकार्पण नहीं कर पाया, जिसे लेकर हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने उद्घाटन के लिए चेतावनी दी थी।
हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने रविवार की शाम तानसेन नगर से रेसकोर्स को जोड़ने वाले नए रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण कर दिया। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने यहां शांति पाठ, नरियल तोड़कर, मंत्रोच्चार के बीच ओवरब्रिज का शुभारंभ किया। गोलपारा धाम के महंत जगबीर दास की अध्यक्षता में हिंदू महासभा ने इस ओवरब्रिज का लोकार्पण कराया गया।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में हिंदू महासभा ने इस ओवरब्रिज का नाम महाराणा प्रताप ओवरब्रिज रख दिया था। इस पुल का शासन प्रशासन ने लोकार्पण नहीं किया था। हिंदू महासभा कई बार विधिवत लोकार्पण कराने की चेतावनी प्रशासन को दी थी। इसके बाद भी जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। हिंदू महासभा ने कहा कि ओवरब्रिज बनने के बाद लाखों लोग आवागमन करने लगे थे। जिसे देखते हुए 19 मार्च को ब्रिज का उद्घाटन कर दिया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक