कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पानी की समस्या बड़ी परेशानी बन गई है। यही वजह है कि नगर निगम परिषद की अभियाचित बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। देर शाम तक चली बैठक में नगर सरकार में काबिज कांग्रेस की महिला पार्षद संध्या कुशवाहा ने आसंदी को घेर लिया और धरने पर बैठ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में बीते 4 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है और आने वाले 2 दिन तक भी हालात यही रहने वाले हैं, जिसके चलते क्षेत्र की जनता परेशान है।
वहीं महिला पार्षद के समर्थन में कांग्रेस के 10 से ज्यादा पार्षद भी आसंदी के सामने जमीन पर बैठ गए। इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने भी जमकर हंगामा किया और कांग्रेस पार्षदों के समर्थन में खड़े नजर आए। उन्होंने कहा कि यह अकेले एक वार्ड की समस्या नहीं है। शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जिसके चलते लोग परेशान हैं। सदन में हंगामे के बाद सभापति ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि वह तत्काल प्रभाव से इस समस्या को हल करें। नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह का कहना है कि पानी की सप्लाई जिस वार्ड में समस्या है वहां तत्काल हल करने के निर्देश दिए।
नगर निगम सभापति मनोज तोमर ने कहा कि कांग्रेसी महापौर होने के साथ नगर सरकार उनकी है, ऐसे में कांग्रेस की महिला पार्षद को ही धरना देना पड़ रहा है तो इसका बेहतर जवाब महापौर ही देंगे। वहीं एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव का कहना है कि पानी की सप्लाई को जल्द दूर किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा काम ना किए जाने के चलते नगर निगम की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं, जिसका नमूना मात्र शहर की पेयजल सप्लाई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक