भूपेंद्र सिंह, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक साधु बाबा का बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। साधु के हाथ पैर बांधे और गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। मंदिर के पीछे साधु की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना घाटीगांव (Ghatigaon) थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, घाटीगांव के जंगल में करीब डेढ़ दशक से एक आश्रम में रह रहे साधु की अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। साधु के मुंह में टॉर्च और कपड़ा घुसा हुआ मिला है। उनके हाथ पैर भी बंधे हुए थे। नग्न हालत में शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भंवर पुरा के जंगल में पहुंचे और लाश को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भिजवाया। मौके पर एडिशनल एसपी जयराज कुबेर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अलावा डॉग स्क्वायड भी पहुंच गए थे। बाबा का नाम गरीब दास उर्फ गोपाल दास बताया गया है।

MP नर्मदा नदी में बड़ा हादसा: सीहोर में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत, रायसेन में रिश्तेदार के घर गए थे

गरीबदास भंवरपुरा के निर्जन स्थान में बने एक छोटे से आश्रम में रहते थे। जहां रामबरन नामक व्यक्ति रोजाना साफ-सफाई के लिए आता था। रविवार शाम के वक्त रामबरन जब आश्रम पहुंचा तो साधु वहां नहीं दिखाई दिए। लेकिन उनकी अलमारी खुली हुई थी और सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ था। आश्रम के पीछे जाने पर बाबा का शव मिला। बाबा मूलतः भीमपुर के रहने वाले थे लेकिन वह पिछले डेढ़ दशक से इसी मंदिर पर रह रहे थे। उनका मौके से मोबाइल भी गायब मिला है। लूट के इरादे से यह घटना हो सकती है, इसकी संभावना बहुत कम है। क्योंकि उनके पास हजार रुपये भी मुश्किल से होते थे। ऐसे में घटना के पीछे कोई और कारण भी हो सकता है। मुंह में टॉर्च के साथ कपड़ा घुसा होना और हाथ पैर बंधे होकर उन्हें नग्न करना, यह किसी अन्य वजह की ओर इशारा कर रहे हैं।

बाबा से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है पुलिस अब उनके मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन फिलहाल उनका मोबाइल बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का यह भी कहना है कि हत्यारे कम से कम दो या तीन रहे होंगे। क्योंकि एक व्यक्ति इतना सब कुछ नहीं कर सकता है। स्थानीय लोगों को जब बाबा की हत्या की खबर लगी तब वे बड़ी संख्या में आश्रम पहुंच गए थे। कुछ लोग पुलिस वैन के साथ ग्वालियर भी आए। जहां ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि बाबा जी की किसी ने हत्या की है, लेकिन यह किसने और क्यों की है इसके बारे में वह नहीं बता पा रहे हैं।

SDM के भाई समेत 12 से अधिक जुआ खेलते गिरफ्तार: ताश के पत्तों पर लगा रहे थे दांव, डेढ़ लाख नकदी और 15 से ज्यादा बाइक जब्त

पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से पूछताछ भी की है। जिन लोगों का मंदिर अक्सर आना-जाना होता था उनके बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। निर्जन जंगल में साधु की हत्या से सनसनी का माहौल है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर सोमवार को उसे आश्रम ले जाया जाएगा। जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus