भूपेन्द्र भदौरिया,ग्वालियर। कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ में आम जनता तक राहुल गांधी ने ‘नफरत छोड़ो भारत जोड़ो’ के नारे को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया था, लेकिन यह संकल्प ग्वालियर अंचल में नजर नहीं आ रहा है. दरअसल ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे प्रदेश महासचिव साहब सिंह गुर्जर का प्रदेश महामंत्री के साथ हुए विवाद का मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. अब इस मामले में साहब सिंह के छोटे भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर राज्य मंत्री भारत सिंह के इशारे पर की गई है. दूसरे पक्ष पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

2 मई को कांग्रेस के प्रदेश महासचिव साहब सिंह गुर्जर का कांग्रेस महामंत्री दशरथ सिंह गुर्जर विवाद हो गया था और मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने दशरथ गुर्जर की शिकायत पर साहब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन साहब सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं हुआ. जिससे नाराज होकर उनके समर्थक रविवार को एसपी ऑफिस का घेराव और ज्ञापन देने पहुंचे.

MP; गर्मी में SDM साहब का पारा हाई: युवक और बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा, VIDEO VIRAL, बड़ा सवाल- किसने दिया थप्पड़ मारने का अधिकार ?

साहब सिंह के छोटे भाई राकेश गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य मंत्री भारत सिंह के इशारे पर उनके भाई साहब सिंह पर एफ आई आर दर्ज की गई है, क्योंकि आगामी समय में चुनाव होने वाले हैं. साहब सिंह के बढ़ते कदमों को भारत सिंह रोकना चाहते हैं. इसलिए षड्यंत्र करके एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में हमारी मांग है हमारी ओर से भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. मामले की जांच भी की जानी चाहिए.

ग्वालियर कांग्रेस के दो नेताओं में विवाद: पूर्व ने वर्तमान महामंत्री के साथ की मारपीट और गाली गलौज!, FIR दर्ज

बता दें कि वर्ष 2018 में कांग्रेस छोड़ बीएसपी के टिकट पर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना का गोला मंदिर में एफआईआर दर्ज की गई है. ग्रामीण विधानसभा से लगभग एक दर्जन गुर्जर समाज के लोग कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. जिसके चलते आपस में खींचतान हुई और साहब गुर्जर की कांग्रेस में वापसी हुई. ग्रामीण विधानसभा में बीजेपी के राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को कड़ी टक्कर देने के बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महासचिव के पद से नवाजा है. जिसके बाद लगातार वह ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus