भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। शहर के पीएचई विभाग (PHE) में हुए करोड़ रुपए के घोटाले (Scam) में क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime branch police) ने अब तक 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विभागीय जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि घोटाले के मास्टरमाइंड बाबू ने विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर भतीजे की मदद से अपने रिश्तेदारों के लगभग 71 बैंक खातों (Bank account) में घोटाले का पैसा ट्रांसफर किया था।
ग्वालियर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के खंड क्रमांक-1 में 16 करोड़ 24 लाख रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ था। कार्यपालन यंत्री संजय सिंह सोलंकी की शिकायत पर बाबू हीरालाल और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल आर्य सहित 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। घोटाला सामने आते ही आरोपी राहुल आर्य ने खुद के किडनैपिंग की कहानी रचकर फरार हो गया था, जिसे क्राइम ब्रांच पुलिस ने हरिद्वार से ढूंढ निकाला।
मामले को लेकर एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच ऋषिकेश मीणा ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक टीम बनाकर जांच की जा रही है। आज 20 से 25 अकाउंट को सीज किया गया है। अब तक घोटाले में उपयोग किए गए लगभग 70 अकाउंटओं को सीज किया गया है। ट्रेजरी अधिकारी से भी लगातार पत्राचार किया जा रहा है। पीएचई विभाग की एक इंटरनल कमेटी भी जांच कर रही है। 2 दिन में यह जांच पूरी हो जाएगी। पुलिस द्वारा पीएचई अधिकारियों कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। विवेचना में जो भी सबूत आएंगे उस आधार पर जल्द ही कार्रवाई कर गिरफ्तारी भी की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक