कमल वर्मा, ग्वालियर। UPSC में चयन होने के बाद कुलदीप पटेल का ग्वालियर में ग्रैंड वेलकम किया गया। एसडीओपी संतोष पटेल ने कुलदीप पटेल को अनोखे तरीके से बधाई। उन्होंने देर रात करीब 3.30 बजे दिल्ली से आने वाली बस को रुकवा कर उन्हें बधाई दी।
दरअसल, कुलदीप पटेल छतरपुर जिले के रजौरा गांव रहने वाले हैं। वे कल देर रात घर जा रहे थे। जब उनकी बस दिल्ली से ग्वालियर पहुंची तो रास्ते में उनके रिश्तेदार और एसडीओपी संतोष पटेल बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एसडीओपी ने बस रुकवा कर कुलदीप पटेल को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर बधाई दी और उन्हें खुद रजौरा गांव छोड़ने गए। बताया जाता है कि कुलदीप पटेल किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गांव में उनका कच्चा मकान है। बता दें कि उन्होंने यूपीएससी में 181 रैंक हासिल कर आईएएस बने हैं।
गौरतलब है कि यूपीएससी में मध्य प्रदेश के 27 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है। राजधानी भोपाल की छाया सिंह को 65वीं रैंक, दो सगे भाई सचिन गोयल ने 209वीं रैंक और समीर गोयल ने 222वीं रैंक, वहीं सतना की काजल ने 485वीं रैंक हासिल की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक