कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश केग्वालियर के माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में थर्ड ईयर के एक छात्र के साथ उसके सीनियर छात्रों द्वारा मारपीट करने और रैगिंग लेने का मामला सामने आया है। मारपीट का शिकार हुए छात्र की शिकायत पर गोले का मंदिर थाना पुलिस ने तीन सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं घायल छात्र का मेडिकल चेकअप कराया गया है।  

हनी ट्रैप में फंसाकर 30 लाख की मांग: महिला ने कारोबारी को हुस्न के जाल में फंसाया, फिर करने लगी ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दरअसल ग्वालियर के माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में छात्र श्रेयस थर्ड ईयर का छात्र है, जो कि मूलतः विदिशा जिले के शीतल चौक का रहने वाला है। छात्र ने गोले का मंदिर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की कॉलेज से निकलते समय अभय तोमर अनिकेत राजपूत और उनके एक और साथी जो कि उसके सीनियर छात्र हैं, उन्होंने उसे टोका और कॉलेज के दूसरे गेट से जाने की बात कहते हुए श्रेयस के साथ मारपीट कर दी। 

Betul News: हॉस्टल की छात्राओं को बनाया बंधक, एक छात्रा हुई बेहोश, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

मारपीट में श्रेयस को कंधे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं, उसका इलाज कराकर उसे विदिशा भेज दिया गया है और मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus