कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी तीसरे और चौथे चरण की तैयारियों में जोरों-शाेरों से लगी हुई। दिग्गज लगातार जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रोड किया। यह रोड शो शहर के हजीरा चौराहा से उरवाई गेट तक किया गया।
इस दौरान रथ पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। वहीं बड़ा जन सैलाब सड़कों पर नजर आया। मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि सड़कों पर दिख रहा यह ऐतिहासिक जन सैलाब पीएम मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास को दर्शा रहा है। इसलिए मध्य प्रदेश के साथ ही देश में ऐतिहासिक जीत दर्ज होने जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर के साथ ही प्रदेश की सभी 29 सीट बीजेपी जीतने जा रही है। गौरतबल है कि ग्वालियर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। मुख्य रूप से इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने रहेंगे। गौरतबल है कि 7 मई को ग्वालियर सहित बैतूल, मुरैना, भिंड, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सीट पर वोटिंग होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक