कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के फूलबाग चौराहे पर पुतला दहन के दौरान गंभीर रूप से झुलसे इंस्पेक्टर दीपक गौतम को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है. इधर पुलिस ने इस मामले में 6 कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.
दरअसल, सब इंस्पेक्टर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया था कि जिस तेजी के साथ में रिकवरी होनी चाहिए घावों की रिकवरी उतनी नहीं हो रही है, जिसके चलते पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भोपाल पुलिस मुख्यालय में संपर्क कर तत्काल एंबुलेंस के जरिए चिकित्सकों की निगरानी में दिल्ली रेफर कराया. सफदरगंज अस्पताल के बर्न यूनिट में एसआई का इलाज होगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि चेस्ट पर आग के चलते गंभीर घाव आए हैं. इसलिए उन्हें दिल्ली रेफर करना पड़ा.
इधर, पुलिस ने मामले में एसआई पर पेट्रोल और चलता हुए पुतला फेंकने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य अज्ञात 11 आरोपियों को मिलाकर सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास के साथ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रशासन मामले के मुख्य आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई करने की तैयारी में भी जुटा हुआ है.
क्या है पूरा मामला ?
ग्वालियर में सोमवार को सीएम शिवराज के पुतला दहन के दौरान इंदरगंज थाने के एसआई दीपक गौतम झुलस गए थे. कांग्रेसियों ने पुतला बचाने आए SI के ऊपर जलता पुतला फेंक दिया था. उनके मुंह पर पेट्रोल भी फेंका गया था, जिससे उनकी वर्दी में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गए थे. एसआई की कमर और सीना बुरी तरह जल गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक