कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार देवरानी-जेठानी की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे जेठानी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। यह घटना कंपू थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय रज्जोबाई रजक और उसकी 40 वर्षीय देवरानी पुष्पा बेटे सोनू के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सल्लूपुरा गांव जा रही थी। तभी शिवपुरी लिंक रोड पर तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

नाबालिग लड़के से कुकर्म: दो पड़ोसी युवकों ने बनाया हवस का शिकार, सूने मकान में दिया वारदात को अंजाम 

इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान देवरानी-जेठानी ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल सोनू का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मृतिका के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

कबाड़खाने में धमाका मामलाः गोदाम मालिक के भाई के घर चला बुलडोजर, कांग्रेस MLA ने जताई नाराजगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H