कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ उमरिया। ग्वालियर में नशे का काले कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
क्राइम ब्रांच और बहोड़ापुर थाना पुलिस ने फिर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 9 लाख कीमत बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी एक तस्कर स्मैक के साथ खड़ा है। सूचना के आधार पर सागर ताल रोड से एक संदिग्ध को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 90 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किला गेट इलाके का रहने वाला है और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से स्मैक लेकर ग्वालियर में युवाओं को सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके नेटवर्क को जानने पूछताछ में जुटी हुई है।
डकैती की प्लानिंग करते चार आरोपी गिरफ्तार
संजय विश्वकर्मा। उमरिया में डकैती की प्लानिंग करते चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल रहा। आरोपियों के पास से एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी कटनी जिले के रहने वाले हैं। जो मारुति कार में सवार होकर पीली कोठी के पास शुक्ला पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में IPC की धारा 399, 402 एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें