कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर चंबल अंचल को सता की चाबी कहा जाता है यही वजह है कि बीजेपी कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ ही अन्य छोटे-छोटे राजनीतिक दल भी ग्वालियर चंबल-अंचल पर जोर दे रहे हैं। 24 सितंबर को ग्वालियर में जनहित पार्टी का ग्वालियर चंबल संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन के जरिए ग्वालियर चंबल अंचल के राजनीतिक हालातों के बीच खुद को स्थापित करने को लेकर मंथन होगा। 

Sehore News: CM शिवराज बोले- मैंने बहनों को पैसे ही नहीं, सम्मान भी दिलवाया, समाज में बदलाव लाने का कर रहे काम

ग्वालियर के जीवायएमसी क्लब में आयोजित होने जा रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी स्थापना की पृष्ठभूमि, आगामी कार्यक्रमों के विषय पर चर्चा के साथ अंचल में कार्य विभाजन की जिम्मेदारी भी कार्यकर्ताओ को सौंपी जाएगी। गौरतलब है कि भारत हित रक्षा अभियान से प्रेरित होकर नए राजनीतिक दल “जनहित पार्टी” का गठन हुआ है। हाल ही में बीते 10 सितंबर को भोपाल में पार्टी गठन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। पार्टी की मुख्य कमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे इंजीनियर अभय जैन संभाले हुए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus