कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से अचानक धुआं उठने लगा। घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। खजुराहो इंटरसिटी (19666) के ब्रेक शू में अचानक धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर सेफ्टी की मदद से धुएं पर काबू पाया गया जिसके बाद सबने राहत की सांस ली। 

स्टेशन में बैठी महिला से गैंगरेपः GRP अफसर बताकर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम

दरअसल उदयपुर से चलकर खजुराहो तक जाने वाली ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकी थी। इस दौरान अचानक ब्रेक शू के पास से धुआं उठने लगा। ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद सभी ने आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। हादसे की सोचना मिलते ही सभी अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। फायर सेफ्टी की मदद से जांच के बाद धुएं पर काबू पाया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

आज ही के दिन मना था भोपाल में आजादी का जश्नः आजादी के ढाई साल बाद भी था गुलाम, 1 जून 1949 को लहराया तिरंगा

 इस वजह से गाड़ी प्लेटफार्म पर आधे घंटे खड़ी रही जिससे यात्री गर्मी से हलकान हो गए।  बताया जा रहा है कि ब्रेक शू गर्म होने की वजह से धुआं निकल रहा था। हालांकि हल्का धुआं होने की वजह से कोई बड़ी हादसा नहीं हुआ। लेकिन अगर यह किसी बड़ी घटना में तब्दील हो जाती तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H