कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने एक शातिर हथियार तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए तस्कर से पुलिस ने 4 देसी कट्टे बरामद किए हैं. आरोपी हत्या के प्रयास, लूट सहित अन्य संगीन अपराधों में पहले भी आरोपी रह चुका है.

दरअसल ग्वालियर शहर में बीते दिनों हवाई फायर और गोलीकांड की घटनाओं के बाद एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में मुखबिर के जरिए झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति कैंसर पहाड़ी हनुमान मंदिर मोड़ के पास खड़ा हुआ है. वह अवैध हथियार बेचने की फिराक में है.

मेडिकल ऑफिसर के अपहरण की कोशिश: मॉर्निग वॉक के दौरान बदमाशों ने जबरदस्ती कार में बैठाने का किया प्रयास, खुद को इस तरह बचाया

सूचना की तस्दीक करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को देख वहां खड़े व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम उदय प्रताप उर्फ मोंटी बताया. वही उसकी तलाशी लेने पर चार देसी कट्टे भी उससे बरामद हुए.

नशे में धुत TI का हंगामा: सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़ा तो पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट, VIDEO वायरल

ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपी पुराना संगीन अपराधी है उसके ऊपर हत्या के प्रयास लूट सहित अन्य संगीन अपराध भी दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यह कट्टे कहां से लाता था और कहां सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus