कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन जॉब सर्च (Online Job Search) करने के दौरान एक युवती लालच में आ गई और लाखों की ठगी का शिकार हो गई। युवती की शिकायत पर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पुलिस ने साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला ग्वालियर के डबरा क्षेत्र का है। जहां एक युवती को शातिर ऑनलाइन ठगों ने ठगी का शिकार बनाते हुए 2 लाख रुपये हड़प लिए। युवती ने ऑनलाइन जॉब सर्च की थी। इस दौरान पीड़िता को कुछ ऑनलाइन सवालों का जवाब देने का टास्क (task) मिला। सही जवाब देने पर 500 रुपये के बदले 1000 रुपये हुए। इसके बाद दूसरा टास्क, फिर तीसरा टास्क मिला और रकम दोगुनी होती गई।
पैसे दो Guinness World Record अपने नाम कर लो, पढ़िए क्या है पूरा मामला ?
इस तरह वह ठगों के झांसे में आ गई और अलग-अलग किश्तों में तकरीबन 2 लाख रुपये ऑनलाइन ठगों को दे दिए। जब रकम वापस नहीं हुई, तब पता लगा कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुई है। जिसके बाद युवती ने क्राइम ब्रांच में मामले की शिकायत दर्ज की है।
वहीं पुलिस इस मामले की विवेचना में जुटी गई है। ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में ना आए और धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक