कमल वर्मा, ग्वालियर। आपने अब तक शराब तस्करी का कई मामला देखा, सुना और पढ़ा होगा। कभी ट्रक से तो कभी कार से, ये आम बात है। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से शराब तस्करी का एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे जानने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है ? जी हां, यहां पुलिस ने एक दूधिया को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है। लेकिन उसके तस्करी करने का अंदाज देख पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई।  

6 साल का प्यार, शारीरिक संबंध और अब! प्रेमिका को कार से कुचलने की कोशिश, रॉड से किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार दूधिया ग्वालियर से दूध की टंकी में अवैध शराब भरकर मुरैना में बेचने के लिए ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब दूध के डिब्बों की तलाशी ली तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। अंदर से पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब जब्त की। पूछताछ में दूध बेचने वाले आरोपी ने बताया कि ज्यादा पैसा कमाने की लालच में वह शराब तस्कर बन गया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई है।    

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर श्रमिकों ने किया चक्का जाम: मौके पर पहुंचे अधिकारी, फैक्ट्री का काम हुआ प्रभावित

दरअसल ग्वालियर थाना पुलिस ने हजीरा चौराहे के पास एक दूध बेचने वाले दूधिया को रोका और जब पुलिस ने दूध बेचने वाले दूधिया की दूध की टंकी खोलकर चेक की तो पुलिस के होश उड़ गए। गाड़ी पर टंगी चार दूध की टंकी में दूध की जगह अवैध देशी शराब भरी हुई थी।  जिसमें दो टंकी में देशी सफेद और दो टंकी में मसाला देशी अवैध शराब के क्वार्टर भरे हुए थे।  जिसकी गिनती की गई तो 10 पेटी अवैध शराब निकली। जब पुलिस ने आरोपी दूधिया से पूछताछ कि तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र गुर्जर जोकि मुरैना जिले का रहने वाला बताया। वह  अवैध शराब को बेचने के लिए ग्वालियर से मुरैना ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी दूधिया की गाड़ी, दूध की चार टंकी और अवैध शराब को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी  के खिलाफ आबकारी के एक्ट के तहत मामला दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H