कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साथ ही ग्वालियर (Gwalior) में भी आई फ्लू वायरस ( Eye Flu Virus) तेजी से पांव पसार रहा है, जिसके चलते एक ओर जहां शासकीय अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग ऐसे भी हैं जो सीधे मेडिकल स्टोर या अपने स्तर पर ही आई फ्लू के बचाव से जुड़ी दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के पास जो सूचना आई है उसके तहत काफी संख्या में लोग आई फ्लू से बचने के लिए स्टेरॉयड (steroids) का उपयोग कर रहे हैं, जिस पर ग्वालियर सीएमएचओ डॉ राम कुमार राजोरिया का कहना है कि यह मरीजों के लिए काफी घातक हो सकता है। स्टेरॉयड के ज्यादा उपयोग से आई फ्लू गंभीर हो सकता है और जिसका सीधा असर मरीज की आंखों पर होगा। भविष्य में मरीज को आंखों में जलन के साथ ही आंखों की रोशनी कम होने की समस्या भी खड़ी हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आई फ्लू से जुड़ी सावधानियों का पालन करें और उससे बचाव के लिए स्टेरॉयड के उपयोग से भी बचें। इस वायरस से ग्रसित होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर की सलाह पर दवाओं का इस्तेमाल करें।
आई फ्लू क्या है?
आई फ्लू एक वायरल इंफेक्शन है, जो आंखों को संक्रमित कर देता है। इसकी चपेट में आने पर आंखें लाल हो जाती हैं और आंखों से फ्लूड निकलने लगता है। आंखों में सूजन भी आ जाती है।
प्रेमी युगल ने खाया जहर: प्रेमिका की मौत, प्रेमी अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक