कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र में आदिवासियों के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। भितरवार थाना के गोहिंदा गांव के आदिवासियों ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। गांव में जमीन हड़पने के लिए कुछ दबंगों ने उनके साथ मारपीट की है। साथ ही दुर्व्यवहार करते हुए चप्पलों की माला भी पहनाई है। आदिवासियों का कहना है कि नानू तिवारी सहित अन्य लोगों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की है।  

MP NEWS: भिंड में दो दिन से लापता कलेक्ट्रेट के बाबू का तालाब में मिला शव, इधर दमोह में नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश में जुटी SDRF की टीम

आदिवासियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ दबंग आदिवासियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। भितरवार पुलिस ने आदिवासियों की शिकायत के बाद लालू तिवारी सहित चार लोगों के खिलाफ़ FIR दर्ज कर ली है। 

MP में शराब ठेकेदार के लठैतों ने युवक की कर दी हत्या: आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर शव के साथ थाने का घेराव, SP ने TI को किया निलंबित

ग्वालियर एसपी का कहना है कि इस मामले में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद है, एक पक्ष के पास जमीन के सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं और उसके कब्जे में भी है तो वही आदिवासियों का आरोप है कि उस जमीन का हक पुराना उनका है। क्योंकि उनके पास पट्टे के दस्तावेज भी हैं ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर एफआईआर दर्ज की गई है और जांच के निर्देश दिए गए हैं।

बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाटः वजह जानकर रह जाएंगे हैरान, मां ने बेटे के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट, वीडियो वायरल   

इधर ग्वालियर के ही करहिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो भाइयों के परिवार आपस में भीड़ गए। इस दौरान एक महिला के साथ मारपीट की गई है, इसका 8 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक शख्स महिला को धक्का देकर जमीन पर गिराते हुए देखा जा सकता है, वायरल वीडियो रिछारी गांव का बताया जा रहा है। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus